Skip to main content

Posts

Showing posts from 2020

Lyrics Wiki Blog 21: Interviewer के सवालों के उलूल जुलूल जवाब, उसके बाद उनकी याद बेहिसाब

Interviewer की ओर से, उलूल जुलूल सवाल से उठ रहे है, वो समझेंगे या नही, ऐसी उलझनों से सराबोर, मन में भी सवाल जुट रहे है। उनको समझाने में, रूह भी बेचैन हो रही है, कुछ बोलना चाहूँ, तो  बात ही  कुछ और निकल रही है। ख़ौफ़ न जाने इस कदर सता रहा है, पूछ तो लेते है सब, This is done from my side..., हर कोई कहे जा रहा है। ये Interview भी कोई, वैवाहिक तफ़सीसी से कम नही लग रहा, इस बात से फिर याद आया, याद तो बहुत उनकी आती है, अब उनके बिन दिल भी नही लग रहा। बात भी देखों, कहाँ से कहाँ पहुँच जाती है, बेजुबां बाते भी लिखावट में छा जाती है, अब तो उनकी याद यादों में ही सिमट जाती है। ऐसा कुछ हुआ नही, और ऐसा कुछ भी हो, दुआ नही है, इश्क़ एक दफा तुमको भी हो, ये बुरा नही है। उनकी भी कई दिनों से, अब तक कोई खबर नही, इस बात से तो वो भी बेखबर नही, अब बहुत हुआ दिख भी जाओ, अब सब्र नही। -------------------------------------------------------------- अजय गंगवार 10-Sep-2020 2:45 PM #loveUzindgi #ajayapril1991 ---------------------------

Lyrics Wiki Blog 20 : जाने वाले हमारी महफ़िल से

जाने वाले हमारी महफ़िल से, चाँद तारों को साथ लेता जा, हम ख़िज़ाँ से निबाह कर लेंगे, तू बहारों को साथ लेता जा। ***

Lyrics Wiki Blog 20 : कौन कहता है, कि बुढ़ापे में सिलसिले नहीं होते।

कौन कहता है, कि बुढ़ापे में सिलसिले नहीं होते।

Lyrics Wiki Blog 19 : हसरत ही रही मेरे दिल की, बनू तेरे गले का हार।

काजल की किस्मत क्या कहिए, नैनो में तूने बसाया है। आँचल की किस्मत क्या कहिए, तूने अंग लगाया है। हसरत ही रही मेरे दिल की, बनू तेरे गले का हार।

Lyrics Wiki Blog 18 : रिश्ते, लहू के मोहताज़ नहीं होते है, 'अजय', रिश्ते तो, अहसासों का अटूट बंधन है।

रिश्ते, लहू के मोहताज़ नहीं होते है, 'अजय' रिश्ते तो, अहसासों का अटूट बंधन है। अगर अहसास हो तो, अपने भी अजनवी बन जाता है, और अहसास न हो तो अजनवी भी अपने बन जाता है। -------------------------------------------------------------- अजय गंगवार 9-June-2020 5:00 AM --------------------------------------------------------------

Lyrics Wiki Blog 17 : आम ज़िन्दगी में रिश्तों पर हमारी सोच

आज तो मुझे भी समझ नहीं आ रहा कि मैं बात को शुरू कहाँ से और कैसे करूँ। शायद ये भी हो सकता है, दिमाग में कुछ और, हम कहना कुछ और चाहते है। ठीक उसी प्रकार हम कहना कुछ और चाहते है और कह कुछ और जाते है। हमारी लिखाबट और अल्फ़ाज़ दोनों में अलग भावनाएं होती है। लिखाबट से हम अपने विचार तो व्यक्त कर सकते हैं, लेकिन भावनाओं को जाहिर नहीं कर सकते हैं। और अगर सब ठीक होता है, तो फिर सबकुछ सामने वाले व्यक्ति जिसके साथ आपने अपने विचार व्यक़्त किए है। ये भी निर्भर करता है, कि वो किस स्थिति में है, क्या सोच रहें है, या क्या समझ रहें है, यह भी बहुत माईने रखता है। हमारी आम ज़िंदगी में बहुत से किस्से होते रहते है, हमें उनसे सीख भी मिलती है। और कई बार हम भी बहुत ढ़ीट होते है, कि सुधारना ही नहीं चाहते है। इस बीच इन बातों  के अनचाहें अंजाम भी नज़र आते है। न समझी के कारण बहुत से मसले भी खड़े हो जाते है। उन मसलो का हल ख़ामोश बैठ जाने से नहीं होता है। उनको सुलझाने के लिए हमें बातचीत का सिलसिला रखना चाहिए और जो भी खामियां हुई है, उनको दूर करना चाहिए, और यही कही-न-कही मनुष्यताः है। हमें बहुत ऐहतिहात रखना पड़ता है। गल

Lyrics Wiki Blog 16 : अच्छे नजारे देखने से हसरतें पैदा हो जाती हैं 'अजय', इनसे दूर रहने में ही समझदारी है...

source: 8tracks.com इन ऊँची इमारतों के दरमियान, इंतज़ार करने जैसे खूबसूरत नज़ारे कहीं खो है, खिड़कियाँ और रोशनदान तो गायब ही हो गए है, जबसे तल-मंजिल वाले मकान इमारतों में तब्दील हो गए हैं। खिड़कियों पर इंतज़ार करना, या खिड़कियों पर उनका इंतज़ार करना, अब मुश्किलें-न-मुमकिन सा हो गया है, अब तो उनका मंजिला, मेरी तल-मंजिल से बहुत ऊँचा हो गया है।  ज़रा यहाँ आओ न, कुछ दिखाना है, आपको, देखो न... खुला आसमान है, नीचे ज़मीन है, कितना अच्छा नज़ारा है। अच्छे नजारे देखने से हसरतें पैदा हो जाती हैं 'अजय' , इसलिए, इनसे दूर रहने में ही समझदारी है, जितना देखोगे, उतना ललचाओगे, और वहां से कोई समुन्दर नहीं दिखने वाला। -------------------------------------------------------------- अजय गंगवार १३-मई-२०२० १:१५ पूर्वाह्न --------------------------------------------------------------

Lyrics Wiki Blog 15 : Happy Mother's Day 2020

अब तुम बहुत याद आने लगी हो, एक अरसा गुजर गया है, तुमसे मिले हुए, ऐसा लगने लगा है। तुम्हारे हाट का बना हुआ खाना खाये हुए भी बहुत वक़्त हो गया है।  मुझे पता है पिछली वर्ष दिवाली शायद  27 October, 2019 को हुई थी। मुझे न, ये तारीखे याद नहीं रहती है माफ़ करना, गूगल सर्च करके देखी थी मैंने।  पर ये सच है बहुत याद आ रही है आपकी। देखो अब आप ये न कहना कि देख लो कोई गूगल माँ। पर ये रत्ती भर सम्भव नहीं है। क्योकि आप एक ही हो। अब न आज Mother's Day है। आज किसी एक माँ का दिवस नहीं है। ये बहुत ही और स्पेशल दिन है, वो भी दुनिया भर की सभी माँ के लिए।

Lyrics Wiki Blog 14 : क्या? अपने वारे में सोचकर, आपको शर्मिंदगी महसूस होती है

क्या? अपने बारे में सोचकर, आपको शर्मिंदगी महसूस होती है, क्या? कभी आप कुछ और बनना चाहते थे। हर कोई अमीर, ज्यादा बुद्धिमान, ज्यादा सुन्दर और भाग्य के लिए न जाने क्या-क्या करते हैं। मैं बिल्कुल अलग बन गया हूँ, खुद को पहचान भी नहीं पा रहा हूँ। कुछ और बनने की कोशिस में क्या? कभी आपने खुद को खो दिया है, आप मुझे नहीं समझ सकते है। मुझे ये भी नहीं पता मैं कौन हूँ, या मैं क्या कर रहा हूँ, तो फिर आप मुझे कैसे समझोगे। -------------------------------------------------------- From :  #EP44-  The Girl Name Feriha Season 2 -------------------------------------------------------- अजय गंगवार 9-May-2020 3:23 AM #ajayapril1991 #loveUzindgi #बाबूकीजान --------------------------------------------------------

Lyrics Wiki Blog 13 : क्या? वाकई तुम वही हो, जिसकी मुझे तलाश है...

मेरे ख्याल से तुम बस अहसास हो, जिसे मैं देख रहा हूँ वो ख्वाब हो, बिखर न जाऊ मैं इस नींद के खुलने से, या फिर इस रात की महताब हो तुम। क्या? वाकई तुम वही हो, जिसकी मुझे तलाश है, क्या वाकई मैं वही हूँ, या  वाकई यह कोई अहसास है। बहुत कुछ गवा चुका हूँ, अब कुछ और वाकी नहीं, अब जो भी बचा हूँ, क्या? वो काफी नहीं है। ---------------------------------------------------- अजय गंगवार 7-May-2020 1:15 AM #ajayapril1991 #loveUzindgi #बाबूकीजान ----------------------------------------------------

Lyrics Wiki Blog 12 : जिंदगी छोटी नहीं होती 'अजय', लोग जीना ही देरी से शुरू करते हैं

जिंदगी... तूने ही सब सिखाया है, जिंदगी... तूने बदलते मौसम का हाल भी बताया है, उनकी हसरत में कब रात गुजर जाती है, उनकी यादों ने हर पल बहुत जगाया है। जिंदगी छोटी नहीं होती है, लोग जीना ही देरी से शुरू करते हैं, जब तक रास्ते समझ आते हैं, तब तक लौटने का वक़्त हो जाता है। इक तुम्हारी ही तो खुवाईश थी, अब तुम तो शायद मिल ही जाओगे, लेकिन उस पल ख़ुद को कैसे संभालूँगा, जब तुम इन ख्यालों से दूर जाओगे। किसी ने बहूत खूब ही कहा था, अब शायद वो कही खो गया है, क्या किसी उसके निशां जिस राह पर चला वो गया है। ---------------------------------------------------- अजय गंगवार 4-May-2020 5:48 PM #ajayapril1991 #loveUzindgi #बाबूकीजान ----------------------------------------------------

Lyrics Wiki Blog 11 : 'अजय' अमदन भी कोई मरता है, क्या?

इश्क़ है जनाब...बस हो जाता है, अमदन कौन करता है । अरे... #बाबूकीजान इश्क़िया रास्ते है, कोई कहकशाँ तो नहीं कोई अमदन भी मरता है, क्या? ---------------------------------------- अजय गंगवार 30-April-2020 11:20 PM #ajayapril1991 #loveUzindgi #बाबूकीजान ---------------------------------------- Meaning : अमदन [amdan] Intentionally, Wilfully समझते-बूझते हुए, जान-बूझकर, निश्चयपूर्वक, इरादे के साथ कहकशाँ [kahkashaan] The Milkyway, Galaxy आकाशगंगा