Skip to main content

Lyrics Wiki Blog 13 : क्या? वाकई तुम वही हो, जिसकी मुझे तलाश है...

मेरे ख्याल से तुम बस अहसास हो,
जिसे मैं देख रहा हूँ वो ख्वाब हो,
बिखर न जाऊ मैं इस नींद के खुलने से,
या फिर इस रात की महताब हो तुम।

क्या? वाकई तुम वही हो,
जिसकी मुझे तलाश है,
क्या वाकई मैं वही हूँ,
या  वाकई यह कोई अहसास है।

बहुत कुछ गवा चुका हूँ,
अब कुछ और वाकी नहीं,
अब जो भी बचा हूँ,
क्या? वो काफी नहीं है।

----------------------------------------------------
अजय गंगवार
7-May-2020 1:15 AM
#ajayapril1991 #loveUzindgi #बाबूकीजान
----------------------------------------------------