Lyrics Wiki Blog 18 : रिश्ते, लहू के मोहताज़ नहीं होते है, 'अजय', रिश्ते तो, अहसासों का अटूट बंधन है।
रिश्ते, लहू के मोहताज़ नहीं होते है, 'अजय' रिश्ते तो, अहसासों का अटूट बंधन है। अगर अहसास हो तो, अपने भी अजनवी बन जाता है, और अहसास न हो तो अजनवी भी अपने बन जाता है। -------------------------------------------------------------- अजय गंगवार 9-June-2020 5:00 AM --------------------------------------------------------------