जिंदगी... तूने ही सब सिखाया है,
जिंदगी... तूने बदलते मौसम का हाल भी बताया है,
उनकी हसरत में कब रात गुजर जाती है,
उनकी यादों ने हर पल बहुत जगाया है।
जिंदगी छोटी नहीं होती है,
लोग जीना ही देरी से शुरू करते हैं,
जब तक रास्ते समझ आते हैं,
तब तक लौटने का वक़्त हो जाता है।
इक तुम्हारी ही तो खुवाईश थी,
अब तुम तो शायद मिल ही जाओगे,
लेकिन उस पल ख़ुद को कैसे संभालूँगा,
जब तुम इन ख्यालों से दूर जाओगे।
किसी ने बहूत खूब ही कहा था,
अब शायद वो कही खो गया है,
क्या किसी उसके निशां
जिस राह पर चला वो गया है।
----------------------------------------------------
अजय गंगवार
4-May-2020 5:48 PM
#ajayapril1991 #loveUzindgi #बाबूकीजान
----------------------------------------------------
जिंदगी... तूने बदलते मौसम का हाल भी बताया है,
उनकी हसरत में कब रात गुजर जाती है,
उनकी यादों ने हर पल बहुत जगाया है।
जिंदगी छोटी नहीं होती है,
लोग जीना ही देरी से शुरू करते हैं,
जब तक रास्ते समझ आते हैं,
तब तक लौटने का वक़्त हो जाता है।
इक तुम्हारी ही तो खुवाईश थी,
अब तुम तो शायद मिल ही जाओगे,
लेकिन उस पल ख़ुद को कैसे संभालूँगा,
जब तुम इन ख्यालों से दूर जाओगे।
किसी ने बहूत खूब ही कहा था,
अब शायद वो कही खो गया है,
क्या किसी उसके निशां
जिस राह पर चला वो गया है।
----------------------------------------------------
अजय गंगवार
4-May-2020 5:48 PM
#ajayapril1991 #loveUzindgi #बाबूकीजान
----------------------------------------------------
Comments
Post a Comment