Movie/Album: मेरा साया (1966) Music By: मदन मोहन Lyrics By: राजा मेहदी अली खान Singer/Songstress : लता मंगेशकर, सुनील दत्त, साधना ------------------------------------------ ***************************** नैनों वाली ने, हाय मेरा दिल लूटा नैनों वाली ने, भोली भाली ने, इक मतवाले ने हाय मेरा दिल लूटा नैनों वाली ने, ओ भोली भाली ने, हाय मेरा दिल लूटा, हाय मेरा दिल लूटा, दिल मेरा लूटा हाय! ऐसे में तेरी आवाज़ कहीं से आई जैसे पर्बत का जिगर चीर्के झरना फूटे या ज़मीनों की मुहब्बत में तडप कर नादाँ आस्मानों से कोई शोख़ सितारा टूटे हंह! चोरी के शेर हैं! आप तो कुछ यूँ कहते मुस्काते इठलाती गाती आयी ज़ुल्फ़ें खोले कोयलिया चुप हो जाये जब उसकी पायल बोले मुझे दिखा के प्यार भरे दो नैना भोले-भोले अह, नैनों वाली ने सुनीपूरी होंगी उनकी सब फ़र्माइशें एक भी हमसे न टाली जायेगी आ पड़ा है आशिक़ी से वास्ता अब तबीयत क्या सम्भाली जायेगी क्या आप कहते ज़रा सुन लीजिये आप क़ैद में उसकी जो आ जाये वो क़ैदी ना छुटे लाखों बँधन टूटे लेकिन ये बँधन ना टूटे नींद चुरा ली मुझसे करके वादे झूटे-झूटे नैनों वाली...
Ajay Gangwar Creation, Lyrics, Lyrics Wikipedia, Lyrics Wiki, Lyrics Wiki Blog, Lyric, Poetry, ajayapril1991, loveUzindgi