Skip to main content

Lyrics Wiki Blog 1: तू जहाँ जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा - लता मंगेशकर [मेरा साया (1966)]

तू जहाँ जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया


कभी मुझ को याद कर के जो बहेंगे तेरे आँसू
तो वही पे रोक लेंगे उन्हे आ के मेरे आँसू
तू जिधर का रुख़ करेगा, मेरा साया साथ होगा

तू अगर उदास होगा, तो उदास रहूंगी मैं भी
नज़र आऊँ या ना आऊँ तेरे पास रहूंगी मैं भी
तू कही भी जा रहेगा, मेरा साया साथ होगा

मैं अगर बिछड़ भी जाऊँ, कभी मेरा ग़म न करना
मेरा प्यार याद कर के, कभी आँख नम न करना
तू जो मूड के देख लेगा, मेरा साया साथ होगा

मेरे गम रहा है शामिल तेरे दुःख में, तेरे ग़म में
मेरे प्यार ने दिया है, तेरा साथ हर जनम में
तू कोई जनम भी लेगा, मेरा साया साथ होगा

*****************************
फिल्म       : मेरा साया (1966)
गीत         : "मेरा साया साथ"
गायक       : लता मंगेशकर
------------------------------------------
#     शीर्षक                         सिंगर
1     "झुमका गिरा रे "           आशा भोसले
2     "आप के पहलू में "         मोहम्मद रफी
3     "मेरा साया साथ "          लता मंगेशकर
4     "नैनों में बदरा"             लता मंगेशकर
5     "नैनों वाली ने "             आशा भोसले
6     "मेरा साया साथ -2"      लता मंगेशकर
*****************************