Skip to main content

Lyrics Wiki Blog 24 : ये कैसी शरारत उनके साथ हुई

ये कैसी शरारत उनके साथ हुई,
वो भीगे भी न थीं,
कैसे भी सही,
कुछ तो शरारत उनकी पलकों के साथ हुई। 


कुछ गुमशुम से थे,
कभी आईने के बात भी करने लगे,
छुप-छुप के सबरते थे,
किसी की नज़र न लगे।


न जाने क्या बात हुई,
जो उनके साथ हुई,
लगता तो है मुलाकात हुई,
लगता तो है इस वार कुछ खास हुई।


--------------------------------------------------------------

अजय गंगवार
21-Apr-2021 7:30PM
#ajayapril1991 #LyricsWikiBlog #MensajeDelAmor

--------------------------------------------------------------




Comments

Popular posts from this blog

Lyrics Wiki Blog 11 : 'अजय' अमदन भी कोई मरता है, क्या?

इश्क़ है जनाब...बस हो जाता है, अमदन कौन करता है । अरे... #बाबूकीजान इश्क़िया रास्ते है, कोई कहकशाँ तो नहीं कोई अमदन भी मरता है, क्या? ---------------------------------------- अजय गंगवार 30-April-2020 11:20 PM #ajayapril1991 #loveUzindgi #बाबूकीजान ---------------------------------------- Meaning : अमदन [amdan] Intentionally, Wilfully समझते-बूझते हुए, जान-बूझकर, निश्चयपूर्वक, इरादे के साथ कहकशाँ [kahkashaan] The Milkyway, Galaxy आकाशगंगा

Lyrics Wiki Blog 26 : हमारा हाल तुम भी पूछते हो,तुम्हें तो मालूम होना चाहिए था...

Lyrics Wiki Blog 20 : जाने वाले हमारी महफ़िल से

जाने वाले हमारी महफ़िल से, चाँद तारों को साथ लेता जा, हम ख़िज़ाँ से निबाह कर लेंगे, तू बहारों को साथ लेता जा। ***